बडौत,05 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। गाँव के लिए बस से उतरते समय युवक से टकराई बाइक, दो की मौके पर ही मौत, तीसरे को गंभीर हालत में दिल्ली के लिए किया गया रैफर।
दिल्ली- सहारनपुर 709 बी पर देर रात अपने गाँव के लिए ट्योढी गाँव में बस से उतरते हुए शिकोहपुर निवासी 20 शादाब पुत्र रफीक से टकराए बाइकर्स। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से शादाब व बाइक सवार ईदरीशपुर निवासी कपिल पुत्र नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि शामली के एलम के पास नाला गाँव निवासी अंकुर की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल से दिल्ली के लिए रैफर किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |