बडौत,31 मार्च 2025 (यूटीएन)। विगत दस वर्षों से खस्ताहाल दोघट-कान्हड़ मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप। ग्रामीणों ने किया विरोध। निर्माण कार्य पर लगाई रोक। दोघट कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता माठे पहलवान तथा पूर्व सभासद पप्पू कलंदर के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने निर्माण कार्य में लापरवाही तथा निर्धारित गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया। बताया कि ,यह मार्ग पिछले दस साल से गड्ढों में तब्दील रहा, जिसको ठीक कराने के लिए जन प्रतिनिधियों से लेकर उच्च अधिकारियों तक गुहार लगाई, तब जाकर सड़क बनाने के लिए करोड़ों रुपए मंजूर हुए हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि,निर्माण में एक इंच की जगह आधा इंच की सामग्री डाली जा रही है। आरोप है कि, ऐसे में अधिकारी और ठेकेदार, दोनो मिलकर लाखों रुपए का गबन करना चाहते हैं। मौके पर आए ठेकेदार वासु तोमर से भी लोगों ने निर्माण कार्य का एस्टीमेट मांगा, लेकिन ठेकेदार एस्टीमेट की कॉपी नहीं दिखा पाए। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि, निर्माण के दौरान, न तो जेई मौजूद रहता है और न ही ठेकेदार तथा अनुभवहीन मजदूर भी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।
लोगों ने बताया कि, जब उन्होंने खुद मार्ग की जांच की,तो 1 इंच की बजाय आधा इंच सामग्री पड़ी मिली, जिसपर लोगों का गुस्सा एकबार फिर फूट गया और ठेकेदार को खरी- खरी सुनाई।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार के मुताबिक अगर मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं पाया गया ,तो संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रह्लाद सतीश, छोटू, पंकज, अनिरुद्ध, धनपाल , राजेश,सोहनवीर आदि भी विरोध में शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |