बिनौली,31 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के बुढेडा गांव में एक परिवार पर दबंगों के अत्याचार। थाना पुलिस द्वारा दबंगों पर कोई कार्रवाई नहींं। मजबूर होकर परिवार के मुखिया ने पलायन करने का लिया फैसला तथा मकान की दीवार पर इस संबंध में, मकान बिकाऊ है, की बात लिख दी है।
परिवार के मुखिया कुलदीप शर्मा ने बताया कि, 2 मार्च को पड़ोसी दबंगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया था ,उस हमले में उनकी बेटी को गंभीर चोटें आईं थी।घटना के संबंध में कुलदीप द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद से आरोपी दबंग लगातार धमकियां दे रहे हैं।
छतपर चढकर कुलदीप के परिवार में पत्थरबाजी करने का विडियो वायरल होने के बावजूद भी जब पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहींं हुई तथा दबंग धमकी देने लगे, जिससे घबराये कुलदीप ने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए गांव छोड़ने का फैसला किया है। गांव छोड़ने से पहले कुलदीप ने अपने मकान की दीवार पर पलायन के लिए लिखा। उन्होंने लिखा कि दबंगों के कारण वे पलायन कर रहे हैं और उनका मकान बिकाऊ है।
अब उनके मकान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।फिलहाल पत्थरबाजी का विडियो व पलायन संबंधी फोटो लखनऊ भी भेजे जाने की बात कही जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |