Sunday, December 14, 2025

National

spot_img

मथुरा-वृंदावन घंटों तक फंसे रहे राहगीर: जाम से कराहता शहर

मथुरा,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। रविवार की छुट्टी से मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मथुरा में भी हाईवे से लेकर मुख्य चौराहों पर लोग घंटों जाम से जूझते रहे। एक साथ दो दिन की छुट्टी रहने से मथुरा-वृंदावन घूमने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शनिवार सुबह से शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक इस्कॉन मंदिर रोड, छटीकरा रोड, राजपुर रोड, मथुरा से अटल्ला चुंगी तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। वाहनों की लंबी लाइनों के कारण यातायात घंटों तक थमा रहा।

पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली, क्योंकि वृंदावन के भीतर भी गलियां चोक हो गईं। इसी तरह शहर में भी दोपहर से लेकर देर शाम तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से दोगुना समय लग गया। वृंदावन में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि मुख्य रास्तों के साथ ही कुंज गलियों से भी निकलना दुश्वार हो गया।

अनुमान है कि दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण हालात बिगड़े। भूतेश्वर तिराहा, होली गेट, कोतवाली रोड, एसबीआई चौराहा, वृंदावन रोड, मसानी चौराहा और नए बस स्टैंड क्षेत्र में दिनभर वाहनों जाम में फंसे रहे। दोपहिया वाहन चालक गलियों का सहारा लेते दिखाई दिए। शहर में जाम से निपटने के लिए पुलिस के इंतजाम भी नाकाम रहे। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद यातायात पुलिस ने देर शाम तक जाम खुलवाया।  

मथुरा-ब्यूरो चीफ, (अजय वीर सिंह)।

International

spot_img

मथुरा-वृंदावन घंटों तक फंसे रहे राहगीर: जाम से कराहता शहर

मथुरा,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। रविवार की छुट्टी से मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मथुरा में भी हाईवे से लेकर मुख्य चौराहों पर लोग घंटों जाम से जूझते रहे। एक साथ दो दिन की छुट्टी रहने से मथुरा-वृंदावन घूमने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शनिवार सुबह से शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक इस्कॉन मंदिर रोड, छटीकरा रोड, राजपुर रोड, मथुरा से अटल्ला चुंगी तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। वाहनों की लंबी लाइनों के कारण यातायात घंटों तक थमा रहा।

पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली, क्योंकि वृंदावन के भीतर भी गलियां चोक हो गईं। इसी तरह शहर में भी दोपहर से लेकर देर शाम तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से दोगुना समय लग गया। वृंदावन में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि मुख्य रास्तों के साथ ही कुंज गलियों से भी निकलना दुश्वार हो गया।

अनुमान है कि दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण हालात बिगड़े। भूतेश्वर तिराहा, होली गेट, कोतवाली रोड, एसबीआई चौराहा, वृंदावन रोड, मसानी चौराहा और नए बस स्टैंड क्षेत्र में दिनभर वाहनों जाम में फंसे रहे। दोपहिया वाहन चालक गलियों का सहारा लेते दिखाई दिए। शहर में जाम से निपटने के लिए पुलिस के इंतजाम भी नाकाम रहे। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद यातायात पुलिस ने देर शाम तक जाम खुलवाया।  

मथुरा-ब्यूरो चीफ, (अजय वीर सिंह)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES