नई दिल्ली, 07 अगस्त 2025 (यूटीएन)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान में विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक संवाद करना सदैव प्रेरणादायक रहता है। श्री बिड़ला के विचारों से सकारात्मक मार्गदर्शन, राष्ट्रीय हितों को लेकर उनके दृष्टिकोण से प्रेरणा मिलती है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ विभिन्न समसामयिक एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की, उनके अनुभव एवं विचारों से प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उप मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी भेंट कर राजस्थान की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा सभी विषयों पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया नितिन गडकरी की दूरदर्शी सोच और राजस्थान के विकास के प्रति प्रतिबद्धता और केंद्र एवं राज्य सरकार के आपसी सहयोग का आश्वासन अत्यंत प्रेरणादायक है।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।