नई दिल्ली, 05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। दिल्ली में 15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. इस मामले में लाल किले की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले हर रोज़ पुलिस और सुरक्षा एजेंसी मॉक ड्रिल करती है.
*रखा गया था डमी बम*
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले पर सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक डमी बम रखा गया था, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी ही नहीं लगी, जिसके बाद कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सहित सात दिल्ली पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा संबंधी अभ्यास किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल ने शनिवार को यह अभ्यास किया था, जिसके दौरान उन्होंने आम नागरिकों की पोशाक पहनकर एक नकली बम के साथ लाल किला परिसर में प्रवेश किया। उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।

बता दें कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं। देश-विदेश के तमाम लोग वहां मौजूद होते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं, लेकिन इससे पहले दिल्ली पुलिस कर्मियों की लापरवाही ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस की इस सख्ती से अन्य पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश मिल गया है।
*पांच बांग्लादेशी पकड़े गए*
लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि ये सभी बांग्लादेशी अवैध प्रवासी हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये पांचों बांग्लादेशी सोमवार 4 अगस्त को लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उस वक्त सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो इन सभी को हिरासत में लिया गया.
*पुलिस कर रही है पूछताछ*
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये पांचों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और अवैध प्रवासी हैं. पुलिस के मुताबिक सभी की उम्र 20 से 25 के करीब है जो दिल्ली में लेबर का काम करते हैं. पुलिस ने उनके पास से बांग्लादेश के कुछ डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह लाल किला परिसर में क्यों घुस रहे थे और इनका क्या मकसद था. 15 अगस्त को लेकर लाल किला परिसर में सिक्योरिटी काफी टाइट है. इसे लेकर कई तरह की ड्रिल भी हो रही हैं. 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं. यही वजह है कि अगस्त का महीना शुरू होते ही यहां कई लेयर सिक्योरिटी होती है. इस सुरक्षा में अगर चूक होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाता है. यही वजह है कि अब लाल किले में घुसने की कोशिश कर रहे इन युवकों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।