भाजपा
जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने कहा कि, बूथ सशक्तिकरण अभियान पार्टी का
महत्वपूर्ण अभियान है, इसे गंभीरता से करने की आवश्यकता है। अभियान के दौरान दोबारा गांव-गांव पहुंचकर बूथ के पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति से संपर्क और संवाद कर हर स्तर पर समन्वय के साथ काम करें।
साथ ही शक्ति केंद्र के
विस्तारक बूथों पर जाकर बूथ समिति को मजबूत करें। जिला उपाध्यक्ष एवं बूथ
सशक्तिकरण अभियान प्रमुख अनिता खौखर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर विस्तारपूर्वक बताया कि, शक्ति केंद्रों पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपति के 24 पृष्ठीय अभिभाषण को 4 4 एवं प्रदेश सरकार की 5 पृष्ठीय उपलबधियों को 1-1 वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा
जनता के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक संचालन मंडल महामंत्री मा सतेन्द्र तोमर ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता जशवीर सौलकीं, राजेश चौहान, जिला
मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, सचिन जैन, सुधीर ठाकुर, प्रमोद खौखर,
श्रीओम कश्यप, सत्यवीर सिंह बड़का, ओमबीर धामा, अमित जैन, योगेश सभासद, गौरव शर्मा भानू, सुभम जैन, कवरपाल शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, डॉ श्रर्वण भारद्वाज, अशोक ठाकुर, हर्ष त्यागी, चरण सिंह, देवी सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।