[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




12 मार्च को भगवान परशुराम संदेश यात्रा का जनपद में प्रवेश, चौधरियों को सक्रिय सहयोग लेने के दिए निर्देश

बडौत, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)।  अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में 12 मार्च को आयोजित होने वाली भगवान परशुराम संदेश यात्रा के उपलक्ष्य में चौरासी चौधरी सुभाष शर्मा के आवास पर थांबा चौधरियों एवं पदाधिकारियों की बैठक में जनपद के प्रबुद्ध लोगों से यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया गया | बैठक में चौरासी चौधरी सुभाष शर्मा ने सभी थंबा चौधरियों से अपने-अपने स्तर से सक्रिय सहयोग और प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करते रहने की बात कही गई | बैठक में ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव लोकेश वत्स ने सभी को मिलकर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण  महासभा के बैनर के साथ ब्राह्मण समाज के लोगों को अपने संसाधनों व वाहनों से अधिक से अधिक समुदाय के लोगों को साथ लेकर यात्रा को जोश एवं बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया |
सभा में जिला बागपत के संरक्षक घनश्याम शर्मा व जगदीश शर्मा द्वारा भी यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी से अपील की गई । बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने अनुरोध किया कि, यह यात्रा ब्राह्मण समाज की आन का सवाल है इसलिए यात्रा आरंभ से लेकर यात्रा के अंतिम बिंदु भगवान परशुराम खेड़ा तक जोश के साथ सभी ब्राह्मण समाज के लोगों का सहयोग जरूरी है । बैठक में मुख्य रूप से वेदप्रकाश शर्मा उप चौधरी चौरासी, महेंद्र सिंह गौड़ चौहान खाप थंबा चौधरी किरठल, संजय शर्मा बिजरोल, डॉक्टर प्रेमपाल तिलवाड़ा, चौधरी शिवकुमार शर्मा बिजरोल, पंडित राहुल भीलवाड़ा राममेहर बीडीसी सदस्य बडोली, रजनीश शर्मा पुसार, राजकुमार शर्मा बिजरोल, श्याम बिहारी शर्मा, थंबा चौधरी ऋषि पाल शर्मा बिराल, विशन दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें