[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




खेकड़ा की बेटी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण, बनेंगी यूएनओ में अधिकारी

खेकड़ा, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)। कस्बे की होनहार बेटी अंशु धामा संयुक्त राष्ट्रसंघ में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। अधिकारी के रूप में चयनित होने पर कस्बे में किया गया भव्य स्वागत, दी गई शुभकामनाएं। बता दें कि, नगर निवासी दिल्ली पुलिस में अधिकारी अमर पाल धामा की होनहार बेटी अंशु धामा नगर के होली चाइल्ड एकेडमी की छात्रा रही है। उसने गत दिनों विदेश विभाग में अधिकारी पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा दी थी। इसमें उसका चयन यूएनओ यानि संयुक्त राष्ट्र संघ में अधिकारी के रूप में हुआ है। खेकड़ा की बेटी वहां देश का प्रतिनिधित्व करेगी |
इससे हर नगरवासी गौरवान्वित है। शनिवार को कस्बे में अंशु का भव्य स्वागत किया गया। कस्बे के कई सामाजिक व युवा संगठनों ने अंशु को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कस्बे और क्षेत्र भर से गणमान्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए | वहीं अंशु धामा ने बताया कि, अपनी प्रिय संस्था होली चाइल्ड में पढते समय जो भी मार्गदर्शन किया गया, उसे आत्मसात् कर लक्ष्य निर्धारित कर नियमित पढाई जारी रखने से उसे यह मुकाम हासिल हुआ है | अंशु ने इस चयन पर शिक्षकों और परिवार के सदस्यों सहित सभी शुभचिन्तको का आभार जताया |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें