[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




भगवान श्री राम का रामनवमी त्योहार धूमधाम से मनाया गया

स्थानीय प्रताप रोड स्थित सूद पेस्टीसाइड पर वीरवार  को दशहरा कमेटी द्वारा भगवान श्री राम का रामनवमी त्योहार  धूमधाम से मनाया गया। 

पंजाब, 30 मार्च 2023 (यूटीएन)। स्थानीय प्रताप रोड स्थित सूद पेस्टीसाइड पर वीरवार को दशहरा कमेटी द्वारा भगवान श्री राम का रामनवमी त्योहार धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री राम का भव्य दरबार सजाया गया। संजीव सूद, नीलम सूद  ने परिवार सहित पूजन किया। विशेष रूप में उपस्थित मेयर नितिका भल्ला, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, दशहरा कमेटी के प्रधान मोहन लाल सेठी ने प्रभु राम के दरबार में ज्योति प्रचंड की। मेयर नितिका भल्ला, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल ने सभी को इस पावन दिवस की शुभकामनाएं देते कमेटी द्वारा किए इस समागम की सराहना की उन्होंने कहा कि।
इस तरह के आयोजन हमे आपस में मिलजुल कर मनाने चाहिए इससे आपसी प्रेम बढ़ता है। रमेश कुमार एंड पार्टी द्वारा प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया गया। मोहन लाल सेठी ने कहा कि हमे प्रभु श्री राम के दर्शाए मार्ग पर चलकर समाज सेवा के कार्य करने चाहिए। आरती उपरांत लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान मोहन लाल सेठी, डा. सीमांत गर्ग, डा. मालती थापर, डा. पवन थापर सचिव ओमकार सिंगला, आर सी चावला, वेद व्यास कांसल, संजीव सूद, आश्रय सूद, मदन लाल, रमेश कुमार, मोहन लाल गोयल, अशोक मनचंदा, संत राम गुप्ता, बब्बू, राकेश भला, दर्शन लाल गुप्ता, धर्मपाल गुप्ता, परवीन सच्चर, विनोद बांसल, बलवंत राय, के अलावा अन्य हाजिर थे।
पंजाब- स्टेट ब्यूरो,( हैप्पी ढंड ) ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें