बागपत, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। जनपद में पकी गेहूं, सरसों, शाक सब्जी की तैयार फसलों पर हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने जहां किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 72 घंटे में आपदा से हुए नुकसान की सूचना देने के लिए उप कृषि निदेशक ने कंपनी का टोल फ्री नंबर 18008896868 जारी किया है | कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ने
बताया कि |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसलों पर ओलावृष्टि, जलभराव,
आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति की स्थिति में किसान 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर पर सूचना दें | वहीं फसल काटे जाने के बाद उसे सुखाने के लिए अगले 14 दिनों तक खेतों में रखे जाने के दौरान भी यदि ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम चक्रवाती वर्षा से क्षति की स्थिति में तथा स्थानिक आपदाओं के चलते हुए
नुकसान की सूचना दिए जाने पर कृषक के खेत स्तर पर आकलन किया जाता है |