[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




बारिश और तेज हवाओं से हूआ किसानों की फसलों को भारी नुकसान

बारिश और तेज हवाओं के चलते किसानों की गेहूं, सरसों, आलू की फसल गिरने से काली पड़ गई है

रटौल, 28 मार्च 2023 (यूटीएन)। बारिश और तेज हवाओं के चलते किसानों की गेहूं, सरसों, आलू की फसल गिरने से काली पड़ गई है तथा आम बागानों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचने की आशंका के चलते मायूसी छाई है। गत सप्ताह अचानक आये मौसम में बदलाव के चलते बारिश और तेज हवाएं किसानों के लिए मुसीबत लेकर आयी, जिससे किसानों की गेहूं, सरसों, आलू व खीरा तोरी आदि की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। रटौल क्षेत्र में बारिश और हवाओं के चलते हजारों बीधा गेहूं की फसल गिर कर काली पड़ गई है, जिससे किसान मायूस हैं। रटौल के ही किसान रहीस अहमद ने बताया कि।
गेहूं की फसल गिरने से गेहूं का उत्पादन कम होगा जिससे किसानों को नुकसान होगा, वहीं सरसों की फसल पककर तैयार थी तथा अधिकांश जगहों पर सरसों कट भी चुकी है, जो बारिश के चलते सरसों का दाना गिर गया है, जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुचा है। जिन किसानों के आलू की फसल खेतों में है, वह आलू गलने की कगार पर पहुंच चुका है। बताया कि, पूर्व में हुई बारिश और तेज हवाओं ने आम पर आ रहे बौर को भी भारी नुकसान पहुंचाया, जो कब झड़ने लगा है। आम उत्पादक हबीब खान ने बताया कि, आम की फसल के बौर पर बारिश के कारण फफूंदी रोग का असर देखने को मिलने लगा है, जिससे आम की फसल प्रभावित होगी। बारिश और तेज हवाओं ने किसानों को संकट में खड़ा कर दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें