बागपत के युवा भी ले सकेंगे अब विज्ञान प्रसार की योजनाओं का लाभ
तकनीकी नवाचार के माध्यम से सामाजिक बदलाव के मॉडल पर कार्य कर रहे युवाओं के समूह, उड़ान युवा मंडल, ट्यौढी को, उसकी क्लब आईडी वीपीयूपी 306 के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था विज्ञान प्रसार से मिली संबद्धता।