खेकड़ा, 25 मार्च 2023 (यूटीएन) । कोतवाली पुलिस ने सांकरोद निवासी वादी मुकेश पुत्र ओमपाल की चोरी गई बाइक की खोजबीन में की गई कड़ी मशक्कत के चलते अंतर्जनपदीय शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार | पुलिस ने अभियुक्तों से जहां मुकेश की चोरी गई बाइक को बरामद किया वहीं चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद करने में सफलता पाई है | बता दें कि, 23 मार्च को मुकेश
सांकरोद की बाइक टेलीफोन एक्सचेंज के पास से चोरी हो गई थी | पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की |
इस दौरान मिले सुराग के चलते पुलिस को वाहन चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह का पता चला | की गई कार्रवाई में पुलिस ने चार
अभियुक्तों को पकडकर उनसे चोरी की तीन बाइक भी बरामद की | गिरोह के सरगना नरेंद्र पुत्र बिशम्भर पर खेकड़ा और गौतमबुद्ध नगर जनपद के थानों में एक दर्जन केस दर्ज हैं जबकि, लोनी के धीरज पुत्र उदयबीर पर तीन मामले दर्ज हैं | वहीं खेकड़ा के अंकुर पुत्र पप्पू पर 2 व लोनी के अंकित पुत्र ओम सिंह पर भी दो मामले दर्ज हैं | सब इंस्पेक्टर मो आसिफ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वाहन चोरी में लिप्त अंतर्जनपदीय गिरोह का
पर्दाफाश करने पर थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है |