खेकड़ा, 13 मार्च 2024 (यूटीएन)। कस्बे में बड़ागांव रेलवे फाटक पर अंडरपास का कार्य तेजी के साथ शुरू हो गया। बुधवार को सुबह 11 बजे के बाद मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। कस्बे में बड़ागांव रेलवे फाटक पर इन दिनों अंडरपास का कार्य चल रहा है।
मंगलवार को अंडरपास को अमली जामा पहनाने के लिए दो बड़ी मशीनें आई , जिनसे अंडरपास के लिए कंक्रीट के बनाए गए बडे चार ब्लाक को ट्रैक के नीचे डालने का कार्य शुरू हो जाएगा। स्टेशन अधीक्षक बसंत कुमार ने बताया कि, बुधवार को कंक्रीट के विशालकाय ब्लाक को ट्रैक के नीचे घुसा दिया जाएगा।
इसलिए सुबह 11 बजे के बाद कार्य समाप्त होने तक मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। कार्य पूरा होते ही ट्रेनों का संचालन सुचारू हो जाएगा। वहीं बहुप्रतिक्षित अंडरपास बनने के बाद खेकड़ा बडागांव मार्ग पर रेल फाटक नहींं रहेगा। वाहनों का निर्बाध आवागमन ट्रेक के नीचे डाले जा रहे चार ब्लाक मार्ग से हो जाएगा। कार्य शुरू होने से आम जन में खुशी का माहौल है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |