[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




अज्ञात में दर्ज हत्या के मामले का पुलिस ने किया सफल अनावरण, बाद मुठभेड़ 4 गिरफ्तार

एसपी द्वारा घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा

बागपत, 13 मार्च 2024 (यूटीएन)। थाना कोतवाली बागपत पुलिस, सर्विलांस सैल व स्वाट की संयुक्त टीम ने 28 फरवरी ने यूसुफ प्रधान की हत्या का खुलासा करते हुए बाद मुठभेड़ 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के दौरान अभियुक्तों ने अचानक से किया पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले का प्रयास,की फायरिंग, किंतु चौकन्ना और सजग रहते हुए हल्का बल प्रयोग व फायरिंग कर अभियुक्तों को धर दबोचा। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम का गठन किया, जिन्होंने मामले के साक्ष्य जुटाए तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर पुलिस अभियुक्तों तक पहुंच पायी और सफल अनावरण करते हुये बाद पुलिस मुठभेड़ 2 अभियुक्तों को घायलावस्था सहित कुल 4 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस व 1 अबैध तमन्चा .315 बोर मय 1 खोखा कारतूस .315 बोर व हत्या करने के दौरान अभियुक्तों द्वारा पहनी जैकिट व अपर तथा 1 मोटर साईकिल स्प्लेण्डर नं डीएल 14 एसआर-4070 व एक सेन्ट्रो कार भी बरामद की है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा दी गई बाइट में यूसुफ प्रधान की हत्या में हत्या के कारणों का खुलासा किया तथा बताया कि, सोनू का गय्यूर दिल्ली के साथ प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। गय्यूर द्वारा इस संबंध में कोर्ट में वाद योजित करने  की तैयारी थी। इसी कारण 3 माह पहले गय्यूर की हत्या की योजना बनाई थी। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के बाद जब पुलिस हथियार बरामदगी हेतु लेकर गई, तभी झाडियों में झुककर दो अभियुक्तों ने लोडिड तमंचे व पिस्टल से फायर कर दिया था, जिसपर पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में दोनों को घायलावस्था में पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नीशू उर्फ निशांत,विकास बेहटा हाजीपुर के रहने वाले हैं जबकि सोनू उर्फ संदीप तथा नीरज निरोजपुर गुज्जर के निवासी हैं। फरार अभियुक्त अनुज की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयासरत है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें