बडौत, 13 मार्च 2024 (यूटीएन)। आम चुनाव सर पर हैं और सस्ती व बढिया शराब की डिमांड पूरी करने के लिए जहां तस्कर सक्रिय हुए हैं वहीं जनपद पुलिस व आबकारी विभाग ने भी अभियान चलाकर नशीले पदार्थों व शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की ठानी है। इस क्रम तीन दिन पू्र्व 48 लाख रुपये मूल्य का 4 किग्रा मादक पदार्थ पकडा गया तथा आज भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब सहित दो को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरीक्षक अमरनाथ व थाना बडौत पुलिस ने वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान व उप निरीक्षक सुरेश कुमार सहित करीब 10 पुलिस कर्मियों की टीम ने चैकिंग के दौरान 2 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया,जिनके कब्जे से 51 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई।इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त गाडी सेवरोलेएट क्रुज-2 एचआर 01एए -5001 व स्विफ्ट नं एचआर 75 सी-5739 भी बरामद की गई । शराब की तस्करी में लिप्त रोहित सहरावत व कमल सहरावत, हरियाणा के पानीपत जनपद के समालखा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करहंस के निवासी हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |