Wednesday, July 30, 2025

National

spot_img

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मावे के सेम्पल भरे, बडागांव में छह सेम्पल सील कर लैब में भे

कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। मावा की बिक्री कर रहे दुकानदारों के छह सेम्पल भरकर लैब को भेजे गए।

खेकड़ा, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। मावा की बिक्री कर रहे दुकानदारों के छह सेम्पल भरकर लैब को भेजे गए। नकली मावे की बिक्री की शिकायतों पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम खेकड़ा भेजी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में कस्बे के मेन बाजार में मावे की बिक्री कर रहे दुकानदारों के छह सेम्पल सील किए। बताया कि, ये सभी सेम्पल लैब में भेजे जाएंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल लाई जाएगी। कार्रवाई अभी जारी रहेगी।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मावे के सेम्पल भरे, बडागांव में छह सेम्पल सील कर लैब में भे

कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। मावा की बिक्री कर रहे दुकानदारों के छह सेम्पल भरकर लैब को भेजे गए।

खेकड़ा, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। मावा की बिक्री कर रहे दुकानदारों के छह सेम्पल भरकर लैब को भेजे गए। नकली मावे की बिक्री की शिकायतों पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शनिवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम खेकड़ा भेजी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में कस्बे के मेन बाजार में मावे की बिक्री कर रहे दुकानदारों के छह सेम्पल सील किए। बताया कि, ये सभी सेम्पल लैब में भेजे जाएंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल लाई जाएगी। कार्रवाई अभी जारी रहेगी।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES