खेकड़ा, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। रटौल कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में शिव चौदस के अवसर पर 22 और 23 जुलाई को दो दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की जाएगी और भजन-कीर्तन के माध्यम से शिव महिमा का गुणगान भी किया जाएगा।
हर वर्ष महाशिवरात्रि और शिव चौदस के मौके पर रटौल के शिव मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन होते हैं। इस बार मंदिर कमेटी और कस्बेवासियों ने मिलकर भंडारे का भी आयोजन करने का निर्णय लिया है। शिवभक्तों और कांवड़ियों को प्रसाद वितरण के साथ जलपान और विश्राम की सुविधा भी दी जाएगी।
भंडारे के आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के कुश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह और राजन सिंह ने एसडीएम से मिलकर आयोजन की अनुमति मांगी है। एसडीएम ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई कर सहयोग का आश्वासन दिया है। मंदिर कमेटी का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। आयोजन के दौरान दोनों समुदायों के लोग मिलकर सेवा कार्यों में हिस्सा लेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |