खेकड़ा, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। शनिवार रात समाजसेवी सुनील इंजीनियर की सेवानिवृति पर आयोजित कार्यक्रम की धूम रही। शाम को शुरू हुए कार्यक्रम में देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कस्बे के समाजसेवी सुनील धामा पेशे से इंजीनियर थे। अपना कार्यकाल पूरा कर वे शनिवार को सेवानिवृत हो गए। कस्बे के शामला फार्म में उनकी सेवानिवृति पर भव्य पार्टी का आयोजन हुआ।
इसमें प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी, मंत्री केपी मलिक, जिला प्रभारी चन्द्रमोहन, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल, चेयरमेन टीकरी उपेन्द्र सिंह, चेयरमेन दोघट हरेंन्द्र सिंह, चेयरमेन प्रतिनिधि टटीरी दीपक कुमार, चेयरमेन छपरौली धर्मेन्द्र खोखर, दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी मुख्य अभियंता सुनील कुमार सिंह, सदस्य जल केसी मीणा आदि ने पहुंचकर सुनील इंजीनियर को बधाई दी। नगरपालिका बोर्ड के सभासद व सफाईकर्मियों ने फूल मालाओं से विशेष स्वागत किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |