Tuesday, July 1, 2025

National

spot_img

बडौत में मिले शव के मामले में परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

मृतक चालक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, तहसील दिवस में राजस्थान के परिजनों ने एसपी से की जांच की मांग, उन्होने एक साथी और उपनिरीक्षक पर हत्या का आरोप भी लगाया।

खेकड़ा, 04 मई 2025 (यूटीएन)। राजस्थान के चालक के बडौत में मिले शव के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से जांच की मांग की। उन्होने एक साथी और उपनिरीक्षक पर हत्या का आरोप भी लगाया।राजस्थान के धोलपुर का चालक वीरेन्द्र आगरा की कैमिकल कम्पनी में ट्रक चलाता था।
वह बडौत में एक साथी के साथ कमरा लेकर किराए पर रहता था। 26 अप्रैल को उसका शव बडौत में छपरौली रोड पर पडा मिला था। शनिवार को उसके परिजन खेकड़ा तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होने एसपी सूरज कुमार राय के समक्ष वीरेन्द्र की हत्या की आशंका जताई।
आरोप लगाया कि, हत्या उसके साथ किराए के मकान में रहने वाले और बडौत कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक ने मिलकर की है। उसको शराब में मिलाकर जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। एसपी ने मृतक के चाचा नत्थी सिंह व अन्य लोगों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बडौत में मिले शव के मामले में परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

मृतक चालक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, तहसील दिवस में राजस्थान के परिजनों ने एसपी से की जांच की मांग, उन्होने एक साथी और उपनिरीक्षक पर हत्या का आरोप भी लगाया।

खेकड़ा, 04 मई 2025 (यूटीएन)। राजस्थान के चालक के बडौत में मिले शव के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से जांच की मांग की। उन्होने एक साथी और उपनिरीक्षक पर हत्या का आरोप भी लगाया।राजस्थान के धोलपुर का चालक वीरेन्द्र आगरा की कैमिकल कम्पनी में ट्रक चलाता था।
वह बडौत में एक साथी के साथ कमरा लेकर किराए पर रहता था। 26 अप्रैल को उसका शव बडौत में छपरौली रोड पर पडा मिला था। शनिवार को उसके परिजन खेकड़ा तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होने एसपी सूरज कुमार राय के समक्ष वीरेन्द्र की हत्या की आशंका जताई।
आरोप लगाया कि, हत्या उसके साथ किराए के मकान में रहने वाले और बडौत कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक ने मिलकर की है। उसको शराब में मिलाकर जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। एसपी ने मृतक के चाचा नत्थी सिंह व अन्य लोगों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES