खेकड़ा, 04 मई 2025 (यूटीएन)। कस्बे के विजयनगर मोहल्ले के छात्र बादल की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत के मामले में उसके सहपाठी छात्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में सहपाठी छात्र पर बादल को शारीरिक और मानसिक शोषण कर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगा है। पुलिस आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है।
कस्बे के विजयनगर मोहल्ले का रहने वाला छात्र बादल सरफाबाद के नवोदय विद्यालय का कक्षा 12 का छात्र था। एक मई को उसने कोचिंग सेंटर से लौटते समय जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने उसे अर्धमूर्छा की हालत में फखरपुर अंडरपास के पास से उठाकर उपचार के लिए सीएचसी पर पहुंचाया था। वहां से उसे हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने तभी उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था।
दो मई को उसकी वहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों को तभी घर पर रखा उसका सुसाइड नोट मिला था,जिसमें उसने सहपाठी छात्र के शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आ जहरीला पदार्थ खाने के बात कही थी। सुसाइड नोट में आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग भी थी। बता दें कि, परिजनों ने आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए शव को कस्बे में वाल्मीकि चौराहे पर रखकर धरना दिया था।
बाजार चौकी चौराहे पर मार्ग जाम भी किया था। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। बादल के पिता ओमपाल ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ के लिए आरोपी छात्र को भी हिरासत में लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |