बिनौली, 06 मार्च 2023 (यूटीएन)। अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश भर में महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंद्रह महिलाएं चयनित | राज्य पेयजल एवं स्वच्छता
मिशन लखनऊ के सभागार में सोमवार को जनपद के बिजवाड़ा गाँव की पूजा तोमर को मिला यह गौरव | जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा दिया गया जल
योद्धा पुरस्कार । जनपद के जल जीवन मिशन
कार्यक्रम टीम लीडर मोनू राणा ने बताया कि लखनऊ में हुए समारोह में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।
जिसमें जनपद से
पूजा तोमर को वाटर वॉरियर्स सम्मान से अलंकृत किया गया। बताया कि, इस आयोजन में प्रदेश से 15 महिलाओं का चयन किया गया था, जिसमें जनपद के विजवाड़ा ग्राम पंचायत से पूजा तोमर का चयन किया गया। यह सम्मान इन्हें
सरकार की अति महत्वपूर्ण जन उपयोगी एवं महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन,
हर घर जल, योजना के अंतर्गत जल योद्धा के रूप में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए किया गया है। सम्मान मिलने पर प्रोग्राम हेड तृप्ति खन्ना, अनिल यादव, विनीत कुमार, रवि तोमर, अधिशासी
अभियंता मूलचंद, माधव मुकुंद, विजय प्रधान, अनुज, भारत, हारुन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।