Friday, January 16, 2026

National

spot_img

ग्राम टमकोर में रात्री के समय में बन्‍द मकानों के ताले तोड़कर हुई नकबजनी में हरियाणा राज्‍य के तीन आरोपीगण गिरफ्तार

झुन्‍झुनू, 13 जनवरी 2026 (यूटीएन)। बृजेश ज्‍योति उपाध्‍याय आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्‍झुनू के निर्देशन, देवेन्‍द्र सिंह राजावत आरपीएस अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मुख्‍यालय जिला झुन्‍झुनू के मार्गदर्शन व हरिसिंह धायल आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्‍झुनू ग्रामीण के सुपरविजन में डॉ महेन्‍द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी  पुलिस थाना मलसीसर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम टमकोर में बन्‍द मकानों के रात्री के समय में ताले तोड़कर हुई नकबजनी के मामले में हरियाणा राज्‍य के तीन आरोपीगण अतुल कुमार उर्फ आशु, अनिल उर्फ चिकना व कमल सोनी को हरियाणा से दस्‍तयाब कर गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण – दिनांक 07-01-2026 को परिवादी ने पुलिस थाना मलसीसर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई मेरे गांव टमकोर में मेरा पैतृक मकान है मैं खुद परिवार सहित जयपुर में रहता हूं आज सुबह पडौसियों से सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गई है.
यह सुनने के बाद मैं तुरन्‍त जयपुर से रवाना हो गया घर आने पर पता चला कि इन वस्‍तुओं की चोरी हुई है जो निम्‍नप्रकार से हैं 1. 4 जोडी पाजेब वजन 270GM  2. तीन ईराक से लाई गई कम्‍बल 3 मेरे व बच्‍चो के पहने के कपडे 4 नए नोटो की गडियॉ 5,10,20,1,2 इसके अलावा मेरे छोट भाई के कमरे से भी निम्‍न वस्‍तुओं की चोरी हुई है 1. 1 सोने के हार 2. जोडी टोपस सोने का 3. 6 जोडी चॉदी की पाजेब आदि सामान चोरी हुआ है जो गत रात्री को अज्ञात समय मे किसी अज्ञात व्‍यकित द्वारा चोरी किया गया और गांव में अन्‍य घरो में भी चोरी हुई है। इत्‍यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शूरु किया गया कार्यवाही विवरण – पुलिस को घटना की सूचना प्राप्‍त होने पर पुलिस द्वारा तुरन्‍त घटनास्‍थल पहुंचकर घटनास्‍थल का निरीक्षण किया गया। मौके से साक्ष्‍य सकलन किया गया तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई।
कस्‍बा टमकोर में हुई नकबजनी की घटना को चुनौती के रुप मे लिया जाकर खुलासा करने हेतू विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये करीब 300 किलोमीटर में 500 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का विशलेषण कर तकनीकी साक्ष्‍य व मुखवीर तंत्र की सहायता से कडी से कडी जोड़कर घटना के आरोपीगण अतुल कुमार उर्फ आशु पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 03 पुरानी तहसील चौक फतेहबाद हाल शिव चौक गोल कोठी के पास फतेहबाद पुलिस थाना फतेहबाद सिटी जिला फतेहबाद हरियाणा, अनिल उर्फ चिकना पुत्र श्याम लाल जाति वाल्मिकी उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 02 राजनगर टोहाना थाना टोहाना सिटी जिला फतेहबाद हरियाणा व कमल पुत्र सुभाष सोनी जाति सोनी उम्र 26 साल निवासी भटटूकला पुलिस थाना भटटू जिला फतेहबाद हाल पुलिस थाना के पास भूना थाना भूना जिला फतेहबाद हरियाणा को दस्‍तयाब किया जाकर अनुसंधान कर दिनांक 11-01-2026 को गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी कर ले गये सोने व चांदी के जेवरात पृथक से बरामद किये जावेगे ।
गठित टीम –
1. डॉ महेन्‍द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मलसीसर
2. संजीव कुमार सउनि पुलिस थाना मलसीसर
3. विजय कुमार एचसी नं. 14 पुलिस थाना मलसीसर
4. जितेन्‍द्र कुमार एचसी न 03 साईबर सैल झुन्‍झुनू
5. कृष्‍ण कुमार  कानि न 1440 पुलिस थाना मलसीसर
6. रुपेन्‍द्र कुमार कानि न 1044 पुलिस  थाना मलसीसर
7. रणवीर सिह कानि न 940 पुलिस थाना मलसीसर
8. मुकेश कुमार कानि 337 पुलिस थाना मलसीसर
9. सुरेन्‍द्र सिह कानि 293 पुलिस थाना मलसीसर
10. राजेश कुमार कानि नं. 1179 पुलिस थाना मलीसर
11. रामनिवास कानि चालक नं. 1267 पुलिस थाना मलसीसर
12. मनोज कुमार कानि चालक नं. 1702 पुलिस थाना मलसीसर
13. नितिश कुमार कानि नं. 1309 पुलिस थाना मलसीसर
14. दीपक कुमार कानि नं. 208 पुलिस थाना मलसीसर
15. धर्मेन्‍द्र कुमार कानि नं. 452 पुलिस थाना मलसीसर
 गिरफ्तारशुदा आरोपीगण  – 
1. अतुल कुमार उर्फ आशु पुत्र आेमप्रकाश जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी वार्ड न 03 पुरानी तहसील चौक फतेहबाद हाल शिव चौक गोल कोठी के पास फतेहबाद पुलिस थाना फतेहबाद सिटी जिला फतेहबाद हरियाण।
2. अनिल उर्फ चिकना पुत्र श्याम लाल जाति वाल्मिकी उम्र 33 साल निवासी वार्ड न 02 राजनगर टोहाना थाना टोहाना सिटी जिला फतेहबाद हरियाणा।
3. कमल पुत्र सुभाष सोनी जाति सोनी उम्र 26 साल निवासी भटटूकला पुलिस थाना भटटू जिला फतेहबाद हाल पुलिस थाना के पास भूना थाना भूना जिला फतेहबाद हरियाणा।
 राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

International

spot_img

ग्राम टमकोर में रात्री के समय में बन्‍द मकानों के ताले तोड़कर हुई नकबजनी में हरियाणा राज्‍य के तीन आरोपीगण गिरफ्तार

झुन्‍झुनू, 13 जनवरी 2026 (यूटीएन)। बृजेश ज्‍योति उपाध्‍याय आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्‍झुनू के निर्देशन, देवेन्‍द्र सिंह राजावत आरपीएस अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मुख्‍यालय जिला झुन्‍झुनू के मार्गदर्शन व हरिसिंह धायल आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्‍झुनू ग्रामीण के सुपरविजन में डॉ महेन्‍द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी  पुलिस थाना मलसीसर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम टमकोर में बन्‍द मकानों के रात्री के समय में ताले तोड़कर हुई नकबजनी के मामले में हरियाणा राज्‍य के तीन आरोपीगण अतुल कुमार उर्फ आशु, अनिल उर्फ चिकना व कमल सोनी को हरियाणा से दस्‍तयाब कर गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण – दिनांक 07-01-2026 को परिवादी ने पुलिस थाना मलसीसर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई मेरे गांव टमकोर में मेरा पैतृक मकान है मैं खुद परिवार सहित जयपुर में रहता हूं आज सुबह पडौसियों से सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गई है.
यह सुनने के बाद मैं तुरन्‍त जयपुर से रवाना हो गया घर आने पर पता चला कि इन वस्‍तुओं की चोरी हुई है जो निम्‍नप्रकार से हैं 1. 4 जोडी पाजेब वजन 270GM  2. तीन ईराक से लाई गई कम्‍बल 3 मेरे व बच्‍चो के पहने के कपडे 4 नए नोटो की गडियॉ 5,10,20,1,2 इसके अलावा मेरे छोट भाई के कमरे से भी निम्‍न वस्‍तुओं की चोरी हुई है 1. 1 सोने के हार 2. जोडी टोपस सोने का 3. 6 जोडी चॉदी की पाजेब आदि सामान चोरी हुआ है जो गत रात्री को अज्ञात समय मे किसी अज्ञात व्‍यकित द्वारा चोरी किया गया और गांव में अन्‍य घरो में भी चोरी हुई है। इत्‍यादि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शूरु किया गया कार्यवाही विवरण – पुलिस को घटना की सूचना प्राप्‍त होने पर पुलिस द्वारा तुरन्‍त घटनास्‍थल पहुंचकर घटनास्‍थल का निरीक्षण किया गया। मौके से साक्ष्‍य सकलन किया गया तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई।
कस्‍बा टमकोर में हुई नकबजनी की घटना को चुनौती के रुप मे लिया जाकर खुलासा करने हेतू विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये करीब 300 किलोमीटर में 500 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज का विशलेषण कर तकनीकी साक्ष्‍य व मुखवीर तंत्र की सहायता से कडी से कडी जोड़कर घटना के आरोपीगण अतुल कुमार उर्फ आशु पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं. 03 पुरानी तहसील चौक फतेहबाद हाल शिव चौक गोल कोठी के पास फतेहबाद पुलिस थाना फतेहबाद सिटी जिला फतेहबाद हरियाणा, अनिल उर्फ चिकना पुत्र श्याम लाल जाति वाल्मिकी उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 02 राजनगर टोहाना थाना टोहाना सिटी जिला फतेहबाद हरियाणा व कमल पुत्र सुभाष सोनी जाति सोनी उम्र 26 साल निवासी भटटूकला पुलिस थाना भटटू जिला फतेहबाद हाल पुलिस थाना के पास भूना थाना भूना जिला फतेहबाद हरियाणा को दस्‍तयाब किया जाकर अनुसंधान कर दिनांक 11-01-2026 को गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी कर ले गये सोने व चांदी के जेवरात पृथक से बरामद किये जावेगे ।
गठित टीम –
1. डॉ महेन्‍द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मलसीसर
2. संजीव कुमार सउनि पुलिस थाना मलसीसर
3. विजय कुमार एचसी नं. 14 पुलिस थाना मलसीसर
4. जितेन्‍द्र कुमार एचसी न 03 साईबर सैल झुन्‍झुनू
5. कृष्‍ण कुमार  कानि न 1440 पुलिस थाना मलसीसर
6. रुपेन्‍द्र कुमार कानि न 1044 पुलिस  थाना मलसीसर
7. रणवीर सिह कानि न 940 पुलिस थाना मलसीसर
8. मुकेश कुमार कानि 337 पुलिस थाना मलसीसर
9. सुरेन्‍द्र सिह कानि 293 पुलिस थाना मलसीसर
10. राजेश कुमार कानि नं. 1179 पुलिस थाना मलीसर
11. रामनिवास कानि चालक नं. 1267 पुलिस थाना मलसीसर
12. मनोज कुमार कानि चालक नं. 1702 पुलिस थाना मलसीसर
13. नितिश कुमार कानि नं. 1309 पुलिस थाना मलसीसर
14. दीपक कुमार कानि नं. 208 पुलिस थाना मलसीसर
15. धर्मेन्‍द्र कुमार कानि नं. 452 पुलिस थाना मलसीसर
 गिरफ्तारशुदा आरोपीगण  – 
1. अतुल कुमार उर्फ आशु पुत्र आेमप्रकाश जाति ब्राहमण उम्र 26 साल निवासी वार्ड न 03 पुरानी तहसील चौक फतेहबाद हाल शिव चौक गोल कोठी के पास फतेहबाद पुलिस थाना फतेहबाद सिटी जिला फतेहबाद हरियाण।
2. अनिल उर्फ चिकना पुत्र श्याम लाल जाति वाल्मिकी उम्र 33 साल निवासी वार्ड न 02 राजनगर टोहाना थाना टोहाना सिटी जिला फतेहबाद हरियाणा।
3. कमल पुत्र सुभाष सोनी जाति सोनी उम्र 26 साल निवासी भटटूकला पुलिस थाना भटटू जिला फतेहबाद हाल पुलिस थाना के पास भूना थाना भूना जिला फतेहबाद हरियाणा।
 राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES