Friday, January 16, 2026

National

spot_img

जिला पुलिस की एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही

अवैध शराब के 04 प्रकरण, अवैध खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर 2 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक जेसीबी, दो ट्रेक्टर ट्रॉली मय अवैध पत्थर जप्त तथा जुआ अधिनियम के तहत 02 प्रकरण दर्ज किये गये।

झुन्झुनू,13 जनवरी 2026 (यूटीएन)। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS ने बताया कि दिनांक 11 व 12 जनवरी 2025 को संपूर्ण झुन्‍झुनू जिले में एरिया डोमिनेशन कार्यवाही का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुए अभियान के दौरान 66 पुलिस टीमों के 295 सदस्यों द्वारा 24 घंटे निरंतर 439 स्थानों पर दबिशें दी जाकर कार्यवाही की जाकर 25 स्थाई वारण्टी/उदघोषित अपराधी/335 बीएनएसएस, 01 सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट, 01 ईनामी अपराधी, 22 सामान्य प्रकरणों में वांछित एवं 54 शांतिभंग सहित कुल 103 अपराधी/गैरसायल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना बगड़ द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त 02 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के 04 प्रकरण, अवैध खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर 2 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक जेसीबी, दो ट्रेक्टर ट्रॉली मय अवैध पत्थर जप्त तथा जुआ अधिनियम के तहत 02 प्रकरण दर्ज किये गये। 17 सक्रिय अपराधियों से पूछताछ की गई।
• दिनांक 11 व 12 जनवरी को चलाये गये दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही।
• अभियान के दौरान 66 पुलिस टीमों के 295 सदस्यों द्वारा 24 घंटे निरंतर 439 स्थानों पर दबिशें दी जाकर कार्यवाही की गई। 
• 25 स्थाई वारण्टी/उदघोषित अपराधी/335 बीएनएसएस, 01 सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट, 01 ईनामी अपराधी, 22 सामान्य प्रकरणों में वांछित एवं 54 शांतिभंग सहित कुल 103 अपराधी/गैरसायल को गिरफ्तार किया गया।
• पुलिस थाना बगड़ द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त 02 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया। 
• अवैध शराब के 04 प्रकरण, अवैध खनन के 02 तथा जुआ अधिनियम के तहत 02 प्रकरण दर्ज किये गये। 
• थाना बुहाना व उदयपुरवाटी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 2 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक जेसीबी, दो ट्रेक्टर ट्रॉली मय अवैध पत्थर जप्त कर कार्रवाई की गई।
• 17 सक्रिय अपराधियों से पूछताछ की गई।
      
     इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों को सक्रिय होने से रोकना, अपराधियों/गैंगस्टर के पीछे जाकर रास्ते से भटके हुये व्यक्तियों/मुल्जिमानों को सही रास्ता दिखाना, अपराधियों/गैंगस्टर द्वारा निकट भविष्य में किये जाने वाले अपराध की जानकारी प्राप्त कर अपराध व गैंगवार को रोकना, विभिन्न प्रकरणों  में भगौडे़ व वांछित मुल्जिमानों की गिरफ्तारी करना और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। 
             झुन्‍झुनू पुलिस जिले के नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। इस अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करना था। जिला पुलिस नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील करती है। 
 राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

International

spot_img

जिला पुलिस की एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही

अवैध शराब के 04 प्रकरण, अवैध खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर 2 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक जेसीबी, दो ट्रेक्टर ट्रॉली मय अवैध पत्थर जप्त तथा जुआ अधिनियम के तहत 02 प्रकरण दर्ज किये गये।

झुन्झुनू,13 जनवरी 2026 (यूटीएन)। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS ने बताया कि दिनांक 11 व 12 जनवरी 2025 को संपूर्ण झुन्‍झुनू जिले में एरिया डोमिनेशन कार्यवाही का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुए अभियान के दौरान 66 पुलिस टीमों के 295 सदस्यों द्वारा 24 घंटे निरंतर 439 स्थानों पर दबिशें दी जाकर कार्यवाही की जाकर 25 स्थाई वारण्टी/उदघोषित अपराधी/335 बीएनएसएस, 01 सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट, 01 ईनामी अपराधी, 22 सामान्य प्रकरणों में वांछित एवं 54 शांतिभंग सहित कुल 103 अपराधी/गैरसायल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना बगड़ द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त 02 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब के 04 प्रकरण, अवैध खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर 2 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक जेसीबी, दो ट्रेक्टर ट्रॉली मय अवैध पत्थर जप्त तथा जुआ अधिनियम के तहत 02 प्रकरण दर्ज किये गये। 17 सक्रिय अपराधियों से पूछताछ की गई।
• दिनांक 11 व 12 जनवरी को चलाये गये दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही।
• अभियान के दौरान 66 पुलिस टीमों के 295 सदस्यों द्वारा 24 घंटे निरंतर 439 स्थानों पर दबिशें दी जाकर कार्यवाही की गई। 
• 25 स्थाई वारण्टी/उदघोषित अपराधी/335 बीएनएसएस, 01 सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट, 01 ईनामी अपराधी, 22 सामान्य प्रकरणों में वांछित एवं 54 शांतिभंग सहित कुल 103 अपराधी/गैरसायल को गिरफ्तार किया गया।
• पुलिस थाना बगड़ द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त 02 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया। 
• अवैध शराब के 04 प्रकरण, अवैध खनन के 02 तथा जुआ अधिनियम के तहत 02 प्रकरण दर्ज किये गये। 
• थाना बुहाना व उदयपुरवाटी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 2 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक जेसीबी, दो ट्रेक्टर ट्रॉली मय अवैध पत्थर जप्त कर कार्रवाई की गई।
• 17 सक्रिय अपराधियों से पूछताछ की गई।
      
     इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों को सक्रिय होने से रोकना, अपराधियों/गैंगस्टर के पीछे जाकर रास्ते से भटके हुये व्यक्तियों/मुल्जिमानों को सही रास्ता दिखाना, अपराधियों/गैंगस्टर द्वारा निकट भविष्य में किये जाने वाले अपराध की जानकारी प्राप्त कर अपराध व गैंगवार को रोकना, विभिन्न प्रकरणों  में भगौडे़ व वांछित मुल्जिमानों की गिरफ्तारी करना और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। 
             झुन्‍झुनू पुलिस जिले के नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। इस अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करना था। जिला पुलिस नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील करती है। 
 राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES