वृंदावन,9 जनवरी 2026 (यूटीएन)। कोतवाली क्षेत्र के छटीकरा मार्ग स्थित प्रेम मंदिर के समीप बुधवार दोपहर विहिप, करणी सेना व बजरंग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक होटल पर पहुंचे और होटल में मुस्लिम युवक के साथ युवती के ठहरे होने पर लव जिहाद के आरोप में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरा खुलवाया। कमरे में दिल्ली के करोल बाग निवासी 21 वर्षीय कैफ मोहम्मद के साथ नेहरू नगर निवासी हिंदू युवती मिली। यह पांच जनवरी को वृंदावन घूमने आए थे और होटल में ठहर गए।
पुलिस ने जबरन कमरे का ताला तोड़ युवक-युवती को बाहर निकाला और ओमेक्स पुलिस चौकी लेकर पहुंचे। दिल्ली से एक युवती को लेकर मुस्लिम युवक दो दिन पहले वृंदावन आया और होटल में ठहर गया। मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती के आने की सूचना मिलते ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व करणी सेना के पदाधिकारी होटल पहुंचे और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।
यहां पुलिस ने युवती के स्वजन को सूचना देकर बुलाया है। पुलिस युवक व युवती के साथ पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया होटल में मुस्लिम युवक के साथ युवती की सूचना पर कुछ लोगों ने शिकायत की थी।


