मथुरा,9 जनवरी 2026 (यूटीएन)। जंक्शन रेलवे स्टेशन के गेट पर छह जनवरी की रात को पीएसी के दो सिपाहियों ने अपने तीन साथियों के साथ हाथरस के चांदी कारोबारी को धमकाकर साढ़े तीन किलो चांदी और नकदी लूटी थी। खुद को एसओजी कर्मी बताया था। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने पीएसी आगरा में तैनात जवान नरेंद्र कुमार निवासी जमुनापार और उसके दो साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। वहीं दूसरा पीएसी का जवान लखमीचंद्र अपने साथी के साथ भाग निकला था। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने लखमीचंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है। जंक्शन के गेट पर हाथरस के चांदी कारोबारी से हुई लाखों की चांदी लूट के मामले में पुलिस टीम ने दूसरे वर्दीधारी लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटी गई 474 ग्राम चांदी बरामद की गई है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वर्दीधारियों सहित चार लुटेरों को इस केस में जेल भेजा जा चुका है। अब एक लुटेरे की गिरफ्तारी शेष है। जल्द ही उसे भी पकड़ा जाएगा।


