गढ़वा, 15 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के कांडी प्रखण्ड
मुख्यालय में 9 मार्च से खराब पड़े तीन बिजली ट्रांसफार्मर को 14 मार्च को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। युवा समाजसेवी विकास दुबे ने अपने निजी खर्च से तीनों खराब ट्रांसफार्मर लगवाने के काम किया। एक लाख 46 हजार रुपए खर्च कर एकसाथ तीन ट्रांसफार्मर को
बदला गया है। कांडी हाई स्कूल के नजदीक, ब्लॉक कार्यालय व कॉलेज रोड में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला गया है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों से खराब पड़े
ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि को नजर नहीं आया।
कांडी
पंचायत समिती सदस्य प्रतिनिधी अनुप कुमार ने युवा समाजसेवी विकास दुबे से आवास पर मिलकर बिजली विभाग व बिजली संबंधित बातें बताया। विकास दुबे ने गढ़वा बिजली विभाग से बात कर तीन
ट्रांसफार्मर अपने खर्च से लगवा कर अंधेरे घरों को प्रकाशमय किया। दुबे ने बोला की 13 मार्च को जानकारी मिली और 14 मार्च को 12 बजे तक ट्रांसफार्मर लग गया। ट्रांसफार्मर लगाने के बाद सभी ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किए गए और इसी बीच कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी से
मुलाकात कर प्रखण्ड में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। मौके पर जिला
परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश राम, कांडी मुखिया विजय राम, बाबू खान, रविन्द्र, जयप्रकाश सोनी, ओम प्रकाश, कमलेश कुमार, विमलेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
झारखंड- संवाददाता, (विवेक चौबे) |