मथुरा, 26 मार्च 2023 (यूटीएन)। डॉ बी आर अंबेडकर
जन्मोत्सव समारोह समिति मथुरा के नेतृत्व में विश्व रतन भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉबी आर अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती को भव्य एवं विशाल बनाने के लिए मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहर पाल सिंह, महामंत्री नरेंद्र कुमार लेखपाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानक चंद VDO के नेतृत्व
में मेला कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ नगला अमरा, भोजपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, समोला नगर, अभिषेक पूरी, मायापुरम,
अर्जुनपुरा, रानी की मंडी, चिड़ीमार टीला, गोविंदपुर, जयसिंह पुरा, बुध विहार कॉलोनी, राजीव गांधी नगर, खामनी, नारायणपुर, नगला धनिया।
आदि जगह पर मेला कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा
पुष्पांजलि एवं शोभायात्रा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अंबेडकर अनुयायियों से अपील की गई एवं उनको निमंत्रण पत्र दिया गया निमंत्रण कार्यक्रम के दौरान मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्षअशोक प्रिया, त्रिलोकीनाथ कदम, ताराचंद प्रधान, अशोक केसरिया, एमपी सिंह, जितेंद्र सिंह, मेला कमेटी के पूर्व महामंत्री मोहन सिंह कदम, सूरज पाल सिंह दरोगा जी, वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार प्रधान
डालचंद निगम, बेचैन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, मान सिंह दरोगा
सूरजपाल दरोगा, संजय कुमार, गोपाल प्रसाद निर्मल, दीपक कुमार पेंटर, कमल सिंह बौद्ध, विजय सिंह बाजना, विक्रम बाल्मीकि, मेला कमेटी के आदि लोग मौजूद रहे।