खेकड़ा, 06 मार्च 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के गोठरा गांव के युवक पर रटौल के तीन भाइयों ने जानलेवा हमला बोला। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गोठरा गांव का रहने वाला निखिल शनिवार की शाम बाइक से रटौल गया था। वहां किसी बात को लेकर रटौल के युवक से उसका विवाद हो गया।
युवक ने अपने दो भाइयों को बुलाकर उस पर लाठी डंडों और तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, घटना के आरोपी तीनों भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |