[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




विद्यालयों में योग एवं चरित्र निर्माण के शिविर के लिए कार्यक्रम,संगठित परिवारों के माध्यम से ही वास्तविक विकास

बडौत, 06 मई 2023 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के जून माह में आयोजन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क करते हुए महर्षि दयानंद विद्यापीठ किरठल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि,संगठित शांति व सहयोग के साथ परिवार की एकता ही वास्तविक विकास होता है तथा व्यक्ति जो भी कुछ करता है, वह सुख प्राप्ति एवं दुख निवृत्ति के लिए करता है।
इसके लिए  विकास करना आवश्यक है। विकास करते हुए सुख प्राप्ति करें, इसका आधार संगठन है। परिवार में वास्तविक विकास तभी कहलाता है, जब परिवार के सदस्य एक घर में रहते हो, आपस में सुख-दुख बांटते हो, एक दूसरे की समस्याओं को समझते हो, उन्हें बैठकर आपस में सुलझाते हो, ऐसे परिवार में संगठन, शांति, आनंद, उत्साह होता है। इसी का नाम वास्तविक विकास है। प्रश्नात्मक शैली में कहा कि, क्या करेंगे ऐसी संपत्ति का जो परिवार को ही तोड़ दे तथा आपस का सुख भी समाप्त कर दें। इसका नाम विकास नहीं, विनाश है।
अपने परिवार का विनाश न करें। इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए वास्तविक विकास की ओर आगे बढ़ें, यही विद्यार्थी जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर आर्य महाविद्यालय किरठल, आर्यन पब्लिक स्कूल लूम्ब, केटी पब्लिक स्कूल, गायत्री प्रणव विद्यापीठ, अल्पाइन पब्लिक स्कूल, जनता इंटर कॉलेज लूम्ब आदि में जन संपर्क किया गया।प्रधानाचार्य जयवीर सिंह, उदय मुनि, प्रबंधक अनंगपाल आर्य, प्रधानाचार्य सोनू सिंह चौहान, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, प्रबंधक पंकज सिंह, प्रधानाचार्य लोकेश शर्मा, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्य अमित कुमार, प्रधानाचार्य अनुज सक्सेना, निधि, मोनिका, प्रिया आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें