[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




वृन्दावन स्थित महिला आश्रय सदनों का आकस्मिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

निरीक्षण दौरान उपस्थित अधीक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि चेतन्य विहार महिला आश्रय सदन, वृन्दावन के उपरोक्त पाँचों आश्रय सदनों में कुल 281 मातायें पंजीकृत हैं

मथुरा, 27 मार्च 2023 (यूटीएन)। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मथुरा के निर्देशानुसार आज दिनांक 27.03.2023 को चैतन्य विहार महिला आश्रय सदन प्रथम, द्वितीय, सीताराम, रासविहारी व लीलाकुंज महिला आश्रय सदनों तथा कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन, वृन्दावन का आकस्मिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन नीरू शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर महिला आश्रय सदनों की अधीक्षिकाऐं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण दौरान उपस्थित अधीक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि चेतन्य विहार महिला आश्रय सदन, वृन्दावन के उपरोक्त पाँचों आश्रय सदनों में कुल 281 मातायें पंजीकृत हैं, जिनमें से 89 माताये अवकाश पर, 01 माता का स्थानान्तरण होना बताया गया। शेष 191 मातायें उपस्थित हैं। कृष्णा कुटीर सदन में 195 माताएं पंजीकृत होना बताया गया जिनमे से 15 माता अनुपस्थित, 03 माता का पुनर्वास होना तथा 177 माताएँ उपस्थित होना बताया गया। चेतन्य बिहार स्थित सदनों की प्रभारी द्वारा बताया गया कि माताओं को महिला कल्याण निगम द्वारा 1850/- रूपये प्रतिमाह फूडमनी व पॉकेटमनी के रूप में प्राप्त होते हैं, जो सीधे माताओं के बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
माताओं को उ०प्र० सरकार की ओर से 1000 /- रुपये प्रतिमाह वृद्धा व विधवा पेंशन प्राप्त होती है। अधीक्षिकाओ द्वारा बताया गया कि माताओं की रूकी हुई फुडमनी तथा पेंशन  उन्हें प्राप्त हो गई है।  सभी माताओं के अंत्योदय राशनकार्ड बनें हैं जिसमें उन्हें इस माह में निशुल्क 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल प्राप्त हुआ है। अधीक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि सदन में समस्त समस्याओं का निराकरण हेतु महिला कल्याण निगम, लखनऊ के उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण दौरान पाया गया कि सदन के मध्य में स्थित पार्क में लाइटे लगाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त पाया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा माताओं का परीक्षण कर दवा दी जा रही थी।
निरीक्षण के दौरान ब्रजगंधा प्रचार समिति द्वारा कुछ माताओं के जरिए अगरवत्ती तैयार करवायी जा रही थी। अधीक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि बारह घाट से पानी आने के कारण अब पानी की समस्या कम हो गई है। दानदाताओं द्वारा आर. ओ. पानी की 20 लीटर की 40 बोतलें प्रतिदिन प्रदान की जाती हैं। नगर निगम द्वारा एक पानी का टैंकर प्रतिदिन भेजा जाता है, माताओं के लिए कम से कम पानी के दो टैंकरों की आवश्यकता है क्योंकि सदन में खारे पानी की समस्या है। कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन की अधीक्षिका द्वारा बताया गया कि एक दानदाता द्वारा माताओं के लिए 500 लीटर शुद्ध पानी प्रतिदिन दिया जा रहा है। बिजली की समस्या में काफी हद तक सुधार हुआ है।
सचिव महोदया द्वारा सदन में बनी रसोई में बन रहे खाने की गुणवत्ता एवं माताओं की संख्या के अनुपात में तैयार खाने का जायजा लिया। भोजनालय मे एक आर ओ लगा है। उक्त सदन में स्थित चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान पाया गया कि माताओं की ओपीडी की जा रही थी वहां उपस्थित कोऑर्डिनेटर बंदना द्वारा बताया गया के इस माह 13 माताओं को स्टिक ट्राई पोर्ट और सिंगल स्टिक प्रदान की गई। वर्तमान में संस्था में माताओं द्वारा लिफाफे बनाने का काम किया जा रहा है। सदनों के निरीक्षण उपरान्त आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा नीरू शर्मा द्वारा माताओं को उनके संवैधानिक व विधिक अधिकारों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी पुत्र या पुत्री द्वारा अपने माता-पिता का भरणपोषण नहीं किया जाता है तो उसके विरूद्ध मकदमा दर्ज कराया जा सकता है। यदि किसी प्रकार की कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। न्यायालयों में लम्बित मुकदमों में वृद्धजनों के मुकदमों को वरीयता के आधार पर सुना जाता है। निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित माताओं से पृथक-पृथक वार्ता की गयी तथा उनको विधिक अधिकारों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु सदनों की प्रभारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मथुरा-रिपोटर, (पीयूष पुरोहित)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें