Friday, March 14, 2025

National

spot_img

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीडीए होली मिलन समारोह

खेकड़ा, 14 मार्च 2025 (यूटीएन)। सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीडीए होली मिलन का आयोजन कर सफाईकर्मियों को सम्मानित किया तथा भाईचारे को कायम रखने का संकल्प लिया, वहीं भाजपा पर भाईचारा बिगाडने का आरोप लगाया। होली पर्व पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक होली मिलन कार्यक्रम कस्बे के अहिरान शिव मंदिर के सभागार में आयोजित हुआ। शुभारम्भ प्रदेश सचिव डा शालिनी राकेश ने किया। वक्ताओं ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों यानि पीडीए को पार्टी की नीतियों और संविधान के संबंध में जानकारियां दी। जिलाध्यक्ष रविन्द्र देव ने कहा कि ,पीडीए से सत्ताधारी दल भी डरा है।
इसलिए भाजपा के नेता भी अपनी सभाओं में, सदन और सदन के बाहर भी सपा की इस रणनीति का जिक्र करते हैं। बताया कि, पार्टी ने फैसला किया है कि होली के अवसर पर पीडीए मिलन समारोह करके इन वर्गों में पैठ बढ़ाई जाए। कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। विधानसभा प्रभारी संजीव त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, जगपाल यादव, डा. जितेन्द्र यादव, राजेन्द्र सभासद, आनंद यादव, सतीश वाल्मीकि, नवाब आढती, रासिद अली, राजेश यादव, जयसिंह, सतबीर, सतीश गौड, सतेन्द्र आदि ने भाग लिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीडीए होली मिलन समारोह

खेकड़ा, 14 मार्च 2025 (यूटीएन)। सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीडीए होली मिलन का आयोजन कर सफाईकर्मियों को सम्मानित किया तथा भाईचारे को कायम रखने का संकल्प लिया, वहीं भाजपा पर भाईचारा बिगाडने का आरोप लगाया। होली पर्व पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक होली मिलन कार्यक्रम कस्बे के अहिरान शिव मंदिर के सभागार में आयोजित हुआ। शुभारम्भ प्रदेश सचिव डा शालिनी राकेश ने किया। वक्ताओं ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों यानि पीडीए को पार्टी की नीतियों और संविधान के संबंध में जानकारियां दी। जिलाध्यक्ष रविन्द्र देव ने कहा कि ,पीडीए से सत्ताधारी दल भी डरा है।
इसलिए भाजपा के नेता भी अपनी सभाओं में, सदन और सदन के बाहर भी सपा की इस रणनीति का जिक्र करते हैं। बताया कि, पार्टी ने फैसला किया है कि होली के अवसर पर पीडीए मिलन समारोह करके इन वर्गों में पैठ बढ़ाई जाए। कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। विधानसभा प्रभारी संजीव त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, जगपाल यादव, डा. जितेन्द्र यादव, राजेन्द्र सभासद, आनंद यादव, सतीश वाल्मीकि, नवाब आढती, रासिद अली, राजेश यादव, जयसिंह, सतबीर, सतीश गौड, सतेन्द्र आदि ने भाग लिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES