बालैनी, 24 मार्च 2023 (यूटीएन)। टोल
प्लाजा की दबंगई जारी | पुलिया को गिराए जाने से हर कोई हतप्रभ | पुलिस प्रशासन मौन, ग्रामीण और वाहन चालक बेबस और मायूस | क्षेत्र के हबीबपुर – नंगला-बालैनी मार्ग पर गुरुवार की रात नाले की पुलिया को टोल प्लाजा वालो ने तोड़ दिया, जिसके चलते दर्जनों वाहन चालकों के साथ बड़ा हादसा होने से बचा। टोल प्लाजा वालों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है | बता दें कि, मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी के समीप टोल प्लाजा स्थित है तथा टोल के बराबर से ही हबीबपुर नंगला-बालैनी
मार्ग गुजर रहा है, जिसपर से बहुत से वाहन चालक गुजरते हैं।
आरोप है कि,
गुरुवार की रात्रि टोल प्लाजा वालों ने मार्ग पर बनी पुलिया को पूरी तरह तोड़ दिया, जिससे रात में दर्जनों वाहन चालको का उसमें गिरने से नुकसान भी हुआ। टोल प्लाजा वालों की इस गुंडई से गाँव के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, क्योंकि अब टोल से बचकर गुजरने वाले वाहन गाँव मे अंदर होकर जा रहे हैं। गाँव निवासी
रविन्द्र यादव, राहुल लाला, पिंटू, रोहित आदि का कहना है कि, टोल प्लाजा वाले इससे पहले भी इस रास्ते पर बैरियर लगाकर इस रास्ते को रोक चुके हैं | कहा कि, ग्रामीणों से बात कर इनकी शिकायत डीएम से की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडीयाल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहींं है तथा मामले की जांच करवाई जाएगी |