बालैनी, 07 मार्च 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के हबीबपुर नंगला -बालैनी मार्ग पर रविवार की रात नाले की पुलिया के बीचोबीच गहरा गड्ढा खोद दिया, जिसके चलते
दर्जनों वाहन चालकों के साथ बड़ा हादसा होने से बचा।
आरोप लगाया जा रहा है कि, यह गड्ढा टोल प्लाजा वालो ने खोदा है, ग्रामीणों और वाहन चालकों में आक्रोश। प्र शासन से पुलिया की शीघ्र
मरम्मत की लगाई गुहार | मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी के समीप
टोल प्लाजा बना है तथा टोल के बराबर से ही हबीबपुर नंगला-बालैनी मार्ग गुजर रहा है, जिस पर से बहुत से वाहन चालक गुजरते हैं।
रविवार की रात किसी ने मार्ग पर
पुलिया के बीच मे गहरा गड्ढा खोद दिया, जिसके चलते रात में दर्जनों वाहन चालक वाहन लेकर गढ्ढे में गिर गए। जिससे उनके वाहनों में भी नुकसान हुआ, लेकिन
सावधानी के चलते बड़ा हादसा होने से बचा। ग्रामीणों और
स्थानीय वाहन चालकों द्वारा बताया जा रहा है कि, यह गड्ढा टोल प्लाजा वालों ने खुदवाया है, क्योंकि इस रास्ते से भी काफी वाहन गुजरते हैं। बालैनी निवासी रवीन्द्र यादव का कहना है कि, टोल प्लाजा वाले इससे पहले भी इस रास्ते पर बैरियर लगाकर इस
रास्ते को रोक चुके हैं | कहा कि, ग्रामीणों से बात कर इनकी
शिकायत की जाएगी |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |