गढ़वा, 15 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत तीन परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ। जमा दो उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर प्रथम पाली में मैट्रिक की वोकेशनल विषय की परीक्षा में कुल 62 में 61 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।
इंटर की वोकेशनल विषय की परीक्षा में एक परीक्षार्थी परीक्षा लिखा। उधर लमारी कला परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा में 73 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि एक अनुपस्थित रहा। शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक के 89 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद थी।