खेकड़ा, 03 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति को दिया। दावा किया कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी 400 से अधिक सीट लेकर सरकार बनाएंगे।
भाजपा के विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय विकास, मजबूती और जन कल्याणकारी नीतियों के साथ ही कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत के चलते आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रचंड बहुमत हासिल करेगी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और लड्डू बांटे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |