मथुरा, 30 नवंबर 2023 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रांक-1228/एस.एल.एस.ए.- 5/2002 (पीएस) दिनांकित 11.04.2023 के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत, मथुरा में माह जनवरी 2024 में रिक्त होने वाले पेशकार के एक पद पर मु. 9000/-रूपये (नो हजार रूपये) प्रतिमाह के निर्धारित मानदेय पर, अधिकतम 02 वर्ष के लिए, जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, दीवानी न्यायालय तथा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मियों में से, चयन समिति द्वारा नियुक्ति की जानी है।
अतः दीवानी न्यायालय मथुरा तथा कलेक्ट्रेट न्यायालय, मथुरा के सेवानिवृत्त कर्मियों, जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो तथा स्थायी लोक अदालत मथुरा में 9000/-रूपये (नो हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह के निर्धारित मानदेय पर, पेशकार के पद पर कार्य करने के इच्छुक हों, वे कर्मचारी दिनांक 20.12.2023 तक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, मथुरा में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
मथुरा-रिपोटर, (पीयूष पुरोहित)।