बालैनी, 14 मार्च 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान की जम्मू में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह को जवान का शव गांव पहुँचा जहां सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। बुढ़सैनी गांव निवासी 55 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रामू सीआरपीएफ मे हवलदार के पद पर तैनात था।उसकी ड्यूटी जम्मू मे चल रही थी।
बुधवार शाम को ड्यूटी के दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद उसके साथी उसे लेकर अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरो ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही परिजनो और गांव मे शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को जवान का शव गांव पहुँचा और शमशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
*तीनबच्चों के सिर से उठा पिता का साया*
वीरेंद्र पुत्र रामू1989 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था ।उसके बच्चों में एक लड़की व दो लड़के हैं ,जिनका रो रो कर बुरा हाल है। वीरेंद्र की मौत की सूचना पर गांव शोक की लहर हैं। पूरे सम्मान के साथ उसकी अंत्येष्टि की गई तथा पुलिस फोर्स की टुकडी ने अंतिम सलामी दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |