Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

मथुरा राधा वैली में होली मिलन समारोह: गीत-संगीत और गुलाल के साथ लोगों ने मनाया रंगों का त्योहार

होली मिलन समारोह में सभी के लिए ठंडाई और नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई, खेल कूद कर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने संगीत और नृत्य के साथ रंगों का आनंद लिया, डॉलर ब्रदर्स ग्रुप परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

मथुरा, 14 मार्च 2025 (यूटीएन)। राधा वैली सेक्टर 5 होलिका चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ठा.आर के सिंह यदुवंशी राजा भैया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे। समारोह में सभी बड़े बुजुर्गों को रंग गुलाल, दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था डॉलर ब्रदर्स ग्रुप ठा.आर के सिंह यदुवंशी राजा भैया ने संभाली। उनके साथ किशन चतुर्वेदी संस्कृति विवि के जनसंपर्क अधिकारी किशन चौधरी ,पंडित गोपाल वल्लभ आचार्य,चौधरी जेपी सिंह,विष्णु पहलवान,सोनाली सिंह,सुष्मिता सिंह,जेके शर्मा,प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह, डॉ राजेश बसेड़ी,सुदेबार सतीश फौजदार,विशाल गौतम,रोहित शर्मा आदि अनेक लोगों ने भी योगदान दिया।
होली मिलन समारोह में सभी के लिए ठंडाई और नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई। खेल कूद कर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने संगीत और नृत्य के साथ रंगों का आनंद लिया। डॉलर ब्रदर्स ग्रुप परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
समारोह में मुख्य रूप से ठा.रामधन सिंह,पंडित आनंद वल्लभ,एडवोकेट आशुतोष पाठक,ठा.अशोक सिंह,कल्लू खण्डेलवाल,जैन साहब,पीताम्बर सिंह, एम पी उपाध्याय,प्रेम गोयल,विकास दुबे,लव ठाकुर,नितिन ठाकुर,रामेश्वर पहलवान,कल्लू पहलवान,जनार्दन पहलवान,योगेश ठाकुर,डॉ रामवीर सिंह,डॉ काजल ठाकुर,केशव चौधरी,प्रीतम सिंह,आदि अनेक हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
संवाददाता,ठा.आर के सिंह यदुवंशी।

International

spot_img

मथुरा राधा वैली में होली मिलन समारोह: गीत-संगीत और गुलाल के साथ लोगों ने मनाया रंगों का त्योहार

होली मिलन समारोह में सभी के लिए ठंडाई और नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई, खेल कूद कर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने संगीत और नृत्य के साथ रंगों का आनंद लिया, डॉलर ब्रदर्स ग्रुप परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

मथुरा, 14 मार्च 2025 (यूटीएन)। राधा वैली सेक्टर 5 होलिका चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ठा.आर के सिंह यदुवंशी राजा भैया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे। समारोह में सभी बड़े बुजुर्गों को रंग गुलाल, दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था डॉलर ब्रदर्स ग्रुप ठा.आर के सिंह यदुवंशी राजा भैया ने संभाली। उनके साथ किशन चतुर्वेदी संस्कृति विवि के जनसंपर्क अधिकारी किशन चौधरी ,पंडित गोपाल वल्लभ आचार्य,चौधरी जेपी सिंह,विष्णु पहलवान,सोनाली सिंह,सुष्मिता सिंह,जेके शर्मा,प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह, डॉ राजेश बसेड़ी,सुदेबार सतीश फौजदार,विशाल गौतम,रोहित शर्मा आदि अनेक लोगों ने भी योगदान दिया।
होली मिलन समारोह में सभी के लिए ठंडाई और नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई। खेल कूद कर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने संगीत और नृत्य के साथ रंगों का आनंद लिया। डॉलर ब्रदर्स ग्रुप परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
समारोह में मुख्य रूप से ठा.रामधन सिंह,पंडित आनंद वल्लभ,एडवोकेट आशुतोष पाठक,ठा.अशोक सिंह,कल्लू खण्डेलवाल,जैन साहब,पीताम्बर सिंह, एम पी उपाध्याय,प्रेम गोयल,विकास दुबे,लव ठाकुर,नितिन ठाकुर,रामेश्वर पहलवान,कल्लू पहलवान,जनार्दन पहलवान,योगेश ठाकुर,डॉ रामवीर सिंह,डॉ काजल ठाकुर,केशव चौधरी,प्रीतम सिंह,आदि अनेक हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
संवाददाता,ठा.आर के सिंह यदुवंशी।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES