बिहार, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। शहर के बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर परिसर में सोमवार की देर शाम बीएमपी जवान पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। सिलाव के नानद निवासी नेहा की शादी इमामंज निवासी बीएमपी जवान बिपीन से एक साल पहले हुई थी। जबकि, पांच सालों से उसका प्रेम प्रसंग गिरियक के इशुआ निवासी रिक्की से चल रहा था। विवाहिता इन दिनों खंदकपर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी।
नेहा अपने पति को छोड़कर रिक्की के साथ जिंदगी बिताने की जिद पर अड़ी थी। रविवार को बिहारशरीफ के शिवपुरी इलाके से विवाहिता प्रेमी संग भाग रही थी। जहां उसके भाई ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद पति की मौजूदगी में उसकी शादी प्रेमी से करा दी गई। महिला ने बताया कि परिवार के दबाव में उसकी शादी कराई गई थी। प्रेमी से शादी रचाकर वह खुश है।
बिहार – स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |