सुल्तानपुर, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है। यहां एक सभा में मंत्री ने कहा कि हम यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं, 7 दरोगाओं के हाथ-पैर तोड़कर गड्ढे में फेंककर यहां पहुंचे हैं। इस बयान पर विवाद हो गया है और विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने इसे कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताया है। आपको बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद अपने समाज को खुश करने के लिए इन दिनों संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर निकले हैं। यह यात्रा पिछले साल 30 नवंबर को सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी शक्तिपीठ से शुरू हुई थी और सोनभद्र तक जाएगी।
मंगलवार को सुल्तानपुर में कई जगहों पर जनसभाएं की गईं, जिसमें चांदा बाजार की सभा में यह विवादित बयान सामने आया। संजय निषाद के इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। अब देखना यह है कि संजय निषाद इस बयान पर क्या सफाई देते हैं। आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद अपनी निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे, जहां संजय निषाद ने प्रतापगढ़-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित चांदा इलाके के मादरडीह गांव में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान संजय निषाद ने पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया था।