छपरौली, 14 मार्च 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के ग्राम मुकन्दपुर ग्राम की पंचायत ग्राम प्रधान संजीव कुमार के घर में हुई जिसमें पचांयत में सभी लोगो ने निर्णय लिया कि जनपद बागपत के लिए स्वीकृत मैडिकल कालिज का निर्माण जनता वैदिक कालिज बडौत में होना चाहिये। साथ ही कहा गया कि मेरठ – बागपत रोड के मीतली गाँव में मैडिकल कालिज बनाने का न तो कोई औचित्य है और न ही जनपद वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा। कहा कि यदि मीतली में मैडिकल कालिज बना,तो उसका कोई लाभ छपरौली क्षेत्र चौगामा क्षेत्र तथा बडौत क्षेत्र के लोगों को नहीं हो सकेगा।
इसलिए मैडिकल कालिज बडौत के लिए बेहद जरुरी है। पंचायत में आए सभी लोगों ने जनता वैदिक कालिज में मैडिकल कालिज बनवाने की मांग की है। पूर्व प्रधान सोहन पाल ने कहा है कि जनता वैदिक कालिज बागपत जिले के सैन्टर में पडता है। बडौत शहर है आवागमन की सुविधा है जबकि मीतली एक गांव है आवागमन की सुविधा अच्छी नहीं है और वह हाई वे पर भी नहींं है जबकि बडौत हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है। वह जिले का सबसे बड़ा सैन्टर है।
* यूनिवर्सिटी से ज्यादा, मैडिकल कालिज से लाभ *
पंचायत में वक्ताओं ने जेवी कालिज को विश्वविद्यालय स्तर की मान्यता दिलाने संबंधी मुहिम पर भी चर्चा हुई तथा सभी ने एक स्वर से कहा कि जनपद की जरूरत और समय की मांग मैडिकल कालिज की है, योगी सरकार बिना किसी देरी के इसकी घोषणा करे हर तरह से सहयोग करने के लिए कालिज प्रशासन व आम जनता तैयार है। पंचायत में संजीव कुमार ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान एड सोहन पाल, अन्तरपाल सिंह, सचिन खोखर, उज्ज्वल वत्स, गुरमीत वत्स, विकास कुमार, कुलदीप संदीप खोखर, सुधीर खोखर महिपाल सिंह चौ नीर सिंह चौ नरेश खोखर कुशल पाल सिह विरेन्द्र सिंह कपिल सचिन आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |