Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

सांसद ने बडागांव कट का मुद्दा नितिन गडकरी के समक्ष रखा, परिवहन मंत्री ने समाधान का दिया आश्वासन

बडागांव के पेरिफेरल कट को लेकर वाहनों को उतरने चढने में रैंप के अभाव में समस्या आ रही है , जिस कारण गाजियाबाद से आने वाले वाहनों को मवीकलां टोल से घूम कर जाना पड रहा है।

खेकड़ा, 12 मार्च 2025 (यूटीएन)। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए बुधवार को बडागांव के पेरिफेरल कट की समस्या को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
बता दें कि, बडागांव के पेरिफेरल कट को लेकर वाहनों को उतरने चढने में रैंप के अभाव में समस्या आ रही है , जिस कारण गाजियाबाद से आने वाले वाहनों को मवीकलां टोल से घूम कर जाना पड रहा है। इससे त्रिलोक तीर्थ मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी परेशान रहते हैं, वहीं कई संगठन इस समस्या को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
बुधवार को सांसद डा राजकुमार सांगवान ने मामले को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी के समक्ष रखा। उन्होने समस्या को सुना और शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सांसद ने बडागांव कट का मुद्दा नितिन गडकरी के समक्ष रखा, परिवहन मंत्री ने समाधान का दिया आश्वासन

बडागांव के पेरिफेरल कट को लेकर वाहनों को उतरने चढने में रैंप के अभाव में समस्या आ रही है , जिस कारण गाजियाबाद से आने वाले वाहनों को मवीकलां टोल से घूम कर जाना पड रहा है।

खेकड़ा, 12 मार्च 2025 (यूटीएन)। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए बुधवार को बडागांव के पेरिफेरल कट की समस्या को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
बता दें कि, बडागांव के पेरिफेरल कट को लेकर वाहनों को उतरने चढने में रैंप के अभाव में समस्या आ रही है , जिस कारण गाजियाबाद से आने वाले वाहनों को मवीकलां टोल से घूम कर जाना पड रहा है। इससे त्रिलोक तीर्थ मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी परेशान रहते हैं, वहीं कई संगठन इस समस्या को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
बुधवार को सांसद डा राजकुमार सांगवान ने मामले को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी के समक्ष रखा। उन्होने समस्या को सुना और शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES