बडौत, 11 मार्च 2025 (यूटीएन)। अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के तत्वाधान में सिद्ध चक्र विधान का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान 128 अर्घ्य चढाए गए तथा अष्टानिका पर्व के अवसर पर आठ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान में, पं कमल जैन शास्त्री कमलांकुर कोलकाता के निर्देशन में, विधान पुण्यार्जक परिवार महेंद्र कुमार प्रदीप जैन के सौजन्य से 250 से अधिक जैन श्रद्धालुओं ने अजितनाथ भगवान की आराधना, सिद्धचक्र विधान के माध्यम से की। पूजन का शुभारंभ जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक से हुआ।
सौधर्म इंद्र प्रदीप जैन,कुबेर इंद्र नितिन जैन,यज्ञनायक नरेंद्र जैन ने भक्ति भाव से भगवान का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया। शांतिधारा का सौभाग्य ईशान इंद्र अनिल जैन, सानत इंद्र अनुज जैन,महेंद्र इंद्र मोहित जैन,श्रीपाल इंद्र आशु जैन को प्राप्त हुआ। सभी इंद्र इन्द्रियों ने अष्ट द्रव्यों से नित्य नियम पूजन,अजितनाथ भगवान पूजन और सिद्ध चक्र विधान में 128 अर्घ्य समर्पित कर सिद्ध भगवान की आराधना की।
संगीतकार विक्की म्यूजिकल ग्रुप ने इस अवसर पर सुंदर भजन प्रस्तुत किए। विधान में मुकेश जैन,राजेश जैन,शिखा जैन,निधि जैन,कमलेश जैन,अल्पना जैन,जुली जैन,प्रियंका जैन,पारुल जैन आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |