खेकड़ा, 08 मार्च 2025 (यूटीएन)। रोजा न रखने के कारण मुस्लिम धर्म गुरुओं की टिप्पणी से घिरे क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पक्ष में बोलते हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने साफ कहा कि, देश संविधान से चलेगा, न कि फतवों से।
क्षेत्र के भागोट गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में लोनी क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का पक्ष लिया।
बता दें कि, दुबई में हुए मैच के दौरान उनकी एक फोटो पौष्टिक पेय पीते हुए वायरल हो गई थी,जिस पर धर्म गुरुओं ने उन्हें गुनहगार तक कह डाला था, जिस पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने साफ कहा कि, देश संविधान से चलेगा,फतवों से नहीं। यहां रवि बैंसला और नवनीत बंसल के सौजन्य से आयोजित होली मिलन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में गाजियाबाद क्षेत्र के सांसद अतुल गर्ग, बागपत के पूर्व सांसद डॉ सत्यपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ नेतागण भी शामिल हुए।
लोनी विधायक ने कहा कि, देश संविधान से चलेगा, फतवों से नहीं। इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव का समर्थन किया। साथ ही सीओ संभल अनुज चौधरी के बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने मुस्लिमो से होली पर बाहर न निकलने की सलाह दी थी।इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समाज में पनप रही कई बुराइयों पर चिंता जताई तथा दहेज प्रथा को रोकने की अपील करते हुए कहा कि, दहेज लेने वाला व्यक्ति जल्द ही बर्बाद हो जाता है।विधायक ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।साथ ही अभिभावकों से कहा कि ,बच्चों के बड़े होने तक उन्हें मोबाइल न दें, क्योंकि मोबाइल से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।
होली मिलन समारोह के दौरान हुई में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं उपस्थित लोगों ने भी एक-दूसरे को गले लगाकर होली पर भाईचारे का संदेश दिया। आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार जताया और ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |