बडौत, 08 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर के जनता वैदिक कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय एवं चतुर्थ इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की थीम ” होली के रंग, महिलाओं की उमंग” पर आधारित रही। शुरुआत लक्ष्य गीत से की गई।
प्रथम सत्र के दौरान होली पर रासायनिक रंगों के बदले ऑर्गेनिक रंग से खेलने के आह्वान के साथ ही ऐसे रंग बनाने की विशेष विधि बताई गई की,जिसमें स्वयंसेविकाओं ने भी पर्यावरण के अनुकूल होली का संदेश देते हुए प्राकृतिक फूलों,चुकंदर, पालक हल्दी आदि से लाल, हरे, पीले सुंदर और सुरक्षित ऑर्गेनिक कलर्स तैयार किए, साथ ही पुराने अखबार के कागज के पैकेट तैयार कर उनमें तैयार किए हुए रंगों को भरकर कालेज के विद्यार्थियों एवं स्टाफ को वितरित किए।
द्वितीय सत्र मे कालेज के सेमिनार हॉल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग लिया, जिसमें स्वयंसेविका साजिया, अंजलि और प्रेरणा ने कविता और भाषण के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं स्वयंसेविकाओं ने महिला दिवास से संबंधित चित्रों द्वारा दीवारों को सजाते हुए रचनात्मकता का परिचय दिया । इसके बाद “थैंक्यू चैन ” के अंतर्गत अपनी आदर्श महिला को सम्मानित करते हुए उनके लिए कार्ड बनाए। स्वयंसेविकाओं ने महिलाओं की एकता को प्रदर्शित करने के लिए रैंप वॉक भी किया।
कार्यक्रम का समापन होली की रंगों से हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर होली का आनंद लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदु व श्वेता अग्रवाल ने सभी स्वयंसेविकाओं के रचनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए महिला सशक्तिकरण के संदेश को समाज में फैलाने का संदेश दिया।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |