बडौत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर के जनता वैदिक कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चतुर्थ इकाई एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व वन्यजीव दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तितलियों और पक्षियों के संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घोंसला निर्माण, जल स्रोत स्थापना और पौधरोपण अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शीशपाल सिंह एवं कार्यक्रम संचालक डॉ इंदु ने वन्यजीव संरक्षण पर विचार साझा किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदु ने वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं, रासेयो के स्वयंसेवकों एवं जीव विज्ञान संकाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वन्यजीव संरक्षण के लिए अपने दायित्व निभाने की शपथ ली।
इस पहल से समाज में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता बनाए रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में साक्षी, तनु अपराजिता, अक्षरा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |