छपरौली, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कस्बे व देहात में कानून व्यवस्था व शांति – सौहार्द कायम रखने के मध्य नजर पुलिस टीम के साथ भ्रमण किया गया। इस अवसर पर छपरौली थाना प्रभारी ने कहा कि, रमजान एवं होली के पावन पर्व को लेकर सभी व्यापारी सुरक्षा को दृष्टिगत देखते हुए अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य करें तथा किसी भी असामाजिक तत्व को देखने के बाद तुरंत थाने में सूचना दें ।
थाना प्रभारी ने कहा कि, व्यापारी कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे प्रशासन को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़े। बताया कि, व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन भी कस्बा एवं देहात क्षेत्र में अपनी टीम के साथ कार्यरत है। क्षेत्र के लोग, पुलिस प्रशासन का सहयोग करने में मदद करें । थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने कहा कि, पुलिस व्यापारियों की एवं क्षेत्र वासियों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहती है।
इस संबंध में थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने कहा कि, छपरौली थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी, जो भी गुंडागर्दी बदमाशी करता हुआ पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । क्षेत्र में किसी भी कीमत पर गुंडा तत्वों को पनपने नहीं दिया जाएगा ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |