छपरौली, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र मे हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे इसे एक फैशन के रूप में कुछ लोग मान बैठे हैं, जबकि जनपद पुलिस इन मामलों में गंभीरता के साथ कार्रवाई करती है ।
फिर भी हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग रुकने का नाम नहींं ले रहा है। इतना ही नहींं पुलिस प्रशासन से बेखौफ अति उत्साह के चलते कुछ लोग हथियारो के साथ फोटो वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर अपना रुतबा कायम करनी की सोच को सार्वजनिक करते हैं।
हद तो उस समय हो गई, जब एक महिला ने भी पुरुषो से आगे बढकर हथियार का प्रदर्शन किया। यह महिला हाथो मे बंदूक लिए हुए उसका प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि, बागपत पुलिस अधीक्षक ने सख्त आदेश दे रखे है कि, कोई भी व्यक्ति जिले मे अवैध हथियार व लाइसेंस हथियार का प्रदर्शन ना करे, यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी, इसके बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हथियार के साथ छपरौली क्षेत्र मे एक समारोह में दूल्हे द्वारा जयमाला के दौरान पिस्टल लहराया गया और महिला द्वारा बंदूक का प्रदर्शन किया गया। ये फोटो व वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।ये फोटो व वीडियो छपरौली क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, लेकिन किस गांव की हैं, इसकी जानकारी नही हो पाई है। छपरौली थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |